आकाश (Akash Pillay) ने गिनती गिनने में तोड़ा अमेरिका के हार्पर का रिकार्ड by Education Learn Academy

भिलाई:- आये दिन कुछ नया करने की होड़ में लोगों द्वारा कुछ नए प्रयोग किये जाते हैं. कभी कभी ऐसे प्रयोग सफल होकर एक रिकार्ड बन जाते हैं. ऐसे ही खेल खेल में गिनती गिनने के शौक ने एक रिकोर्ड बना दिया. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के प्रगति नगर रिसाली में रहने वाले आकाश पिल्ले  (Akash Pillay) ने अनोखा गिनीज बुक रिकार्ड बनाया है.

लाइव रहकर पूरी की 10 लाख एक तक की गिनती-

मुंबई के ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स से मास कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे आकाश ने 85 दिनों तक यूट्यूब के लाइव सेशन में रोजाना लगभग आठ से 10 घंटे तक लाइव रहकर एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती पूरी की.

जेरेमी हार्पर का तोड़ा रिकार्ड – 

इसके पहले वर्ष 2007 में अमेरिका के जेरेमी हार्पर ने 89 दिनों में एक से लेकर 10 लाख तक की गिनती गिनी थी और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना में ध्यान व् योग रख सकते हैं आपको स्वस्थ्य

पूरी की गिनीज बुक रिकार्ड की आवश्यक प्रक्रियाएं –

उस रिकार्ड को तोड़ने के बाद आकाश ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर दी हैं. गिनती के साक्ष्य के तौर पर यूट्यूब लाइव सेशन के पूरे वीडियो गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड को भेजा है. आकाश ने एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती को गिनकर पूरा किया , उदाहरण के तौर पर जैसे एक, दो, तीन, चार और उससे आगे तक की हर संख्या का पूरा उच्चारण कर गिनती गिनी जाती है, वैसे ही आकाश ने 10 लाख एक तक की गिनती गिनी है.

प्रतिदिन  11 हजार से अधिक गिनती – 

आकाश ने एक जनवरी 2023 से गिनती गिनने की शुरुआत की और 26 मार्च 2023 को पुराने रिकार्ड को तोड़ा. आकाश रोजाना आठ से 10 घंटे तक के लाइव सेशन में बैठकर गिनती गिनती थे। एक दिन का सबसे लाइव स्ट्रीम लगभग 16 घंटे का था। आकाश प्रतिदिन औसतन 11 हजार 764 से अधिक संख्या को गिनते थे। इस तरह से उन्होंने 85 दिनों में एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती पूरी की.

आकाश (Akash Pillay) ने गिनती गिनने में तोड़ा अमेरिका के हार्पर का रिकार्ड by Education Learn Academy

Leave a Comment