
New Delhi: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में खासकर सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नतीजतन दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो में लोगों की लंबी कतारे देखी जा सकती हैं। कई लोग ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं। मेट्रो में होने वाली देरी के कारण लोग ट्विटर पर शिकायतें कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सोमवार की शाम बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर कार्यालय समय के बाद यात्रियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि, शाम करीब सवा छह बजे सिटी स्पाइडी ने बाराखंभा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर छह और पांच पर लोगों की लंबी कतार देखी। मेट्रो में चढ़ने में लगभग आधा घंटा लग गया।
लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसा ही नजारा था। सर्पीली कतार में खड़े लोग कहानी सुनाने के लिए काफी थे।
इसके पश्चात मंगलवार को डीएमआरसी ने ट्वीट करके बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है इसी वजह से लोगों को एक्सट्रा समय लग रहा है।
Security Update
Additional time might be needed in view of enhanced security and frisking measures ahead of Republic Day. Please allow for some extra time in your commute.
Your cooperation is kindly solicited.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 17, 2023
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा और तलाशी के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। कृपया अपनी यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय दें। आपका सहयोग अपेक्षित है। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर वर्ष राष्ट्रीय पर्वों और त्योहारों से पूर्व सुरक्षा बढ़ाई जाती है। लेकिन इस समय राजधानी में कई वीआईपी मूवमेंट हो रहा है। इसके चलते लोगों को अभी से कतारों में लगना पड़ रहा है।
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो में लग रही हैं लम्बी कतारें | Delhi Metro by Education Learn Academy