ग्रेटर नोएडा में पानी के टैंकर के भरोसे हजारों लोग, अथॉरिटी ने कहा अभी करना होगा और इंतजार – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

नोएडा। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी पी 3 में लोग इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पीने के पानी के लिए परेशान लोगों ने नोएडा अथॉरिटी को शिकायत भी दी है, लेकिन स्थिति यह कि समस्या को सुलझने में अभी और वक्त लगेगा। ग्रेटर नोएडा की पी 3 सोसायटी में लोग पानी को लेकर बीते कई दिनों से लोग परेशान है। पीने के पानी के लिए पी 3 सोसायटी के लोग टैंकर के भरोसे हैं। विगत 18 दिनों से लोग पीने के पानी के लिए टैंकर की बाट जोहते रहते हैं और यदि किसी कारण पानी भरने में चूक हो जाए तो बिना पानी के उन्हें पूरा दिन गुजारना पड़ता है।

पी 3 सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आदित्य भाटी ने बताया कि हमारी सोसायटी में पानी की समस्या बीते काफी वक्त से चल रही है। कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से इस मामले की लिखित शिकायत भी की गई पर इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हम लोग अब भी पानी के लिए टैंकर के भरोसे ही है। रोज सुबह महिलाएं लाइन में खड़ी होकर पानी भर रही है। कई दिनों से लाइन में लगकर टैंकर के भरोसे पानी भरने वाली स्थानीय निवासी सरिता का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकला।

उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले बसी पी 3 सोसायटी में अभी तक पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं है। यहां आसपास की सोसायटियों से पानी के लिए टेंपरेरी लाइन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ महीनों से वह भी बाधित है।

इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में पी 3 समेत आसपास की सभी सोसायटियों में पानी की किल्ल्त को दूर कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही सोसायटी में गंगाजल सप्लाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में पानी के टैंकर के भरोसे हजारों लोग, अथॉरिटी ने कहा अभी करना होगा और इंतजार – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

Leave a Comment