डीडीए और डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया द्वारा प्रथम ‘Sanjay Van Bird Festival’ का आयोजन by Education Learn Academy

New Delhi: दिल्‍ली दुनिया का दूसरा सबसे अधिक पक्षियों वाला राजधानी शहर है। यहाँ विभिन्‍न प्रकार की देशी प्रजातियों के पक्षी रहते हैं, यह महानगर सर्दियों और गर्मियों में यहाँ भ्रमण करने आने वाले और अपनी अविश्‍वसनीय यात्राओं पर जाते हुए यहाँ ठहरने वाले प्रवासी पक्षियों का भी स्‍वागत करता है। इससे बड़ी बात और क्‍या होगी? दिल्‍ली के दिल में स्थित संजय वन, रिजर्व फॉरेस्‍ट 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों का आश्रय स्‍थल है।

हमारे शहर में पक्षियों को देखने का अनुभव लेने और इसका आनंद उठाने के लिए डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया ने दिल्‍ली के लोगों के लिए संजय वन बर्ड फेस्टिवल को कार्यक्रमों, अनुभवों की सीरीज और प्रदर्शनी के रूप में तैयार किया है। इसके आयोजन से विश्‍व वन्‍यजीव दिवस (3 मार्च, 2023) को बढ़ावा मिलेगा।

श्री पीयूष कुमार, उप निदेशक (लैंडस्‍कैंप), डीडीए ने बताया कि ‘‘डीडीए और डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया के बीच नीतिगत साझेदारी ने नागरिकों में प्रकृति-आधारित शिक्षा प्रदान करने तथा पर्यावरण की समझ बढ़ाने में काफी लंबा रास्‍ता तय कर लिया है। डीडीए आशा करता है कि जितनी भी पहल की जा रही है, इन सबसे आगे भी लाभ मिलता रहेगा। हम इस संबंध को विकसित करने तथा मानव और प्रकृति के बीच तालमेल स्‍थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे पास पक्षियों से सीखने के लिए – धैर्य, हौंसला, उपाय-कुशलता, टीमवर्क, दृढ़ता, अनुकूलनशीलता, सतर्कता और रचनात्‍मकता जैसा बहुत कुछ है। संजय वन बर्ड फेस्टिवल ‘प्रकृति के साथ, न कि विरुद्ध कार्य करने’ का एक प्रयास है। हमने संजय वन फॉरेस्‍ट में विशेषज्ञों के साथ मिलकर मौथ फेस्टिवल, ड्रैगन फ्लाई फेस्टिवल के साथ-साथ वनस्‍पति एवं जीवजंतु संबंधी अनेक प्रकार की नैचुरल ट्रेल्‍स का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में डीडीए, डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया के कर्मचारी और दिल्‍ली के लोग बड़ी संख्‍या में भाग लेंगे।
श्री करण भल्‍ला, सीओओ, डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ-इंडिया ने बताया कि: डीडीए और डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया ने शहर के बीचो-बीच संजय वन में ‘लर्निंग विद नेचर’ के लिए हब बनाने हेतु हाथ मिलाया है। यह मूल्‍यवान साझेदारी हमारे तत्‍काल शहरी परिवेश में प्रकृति के बारे में सीखने और उसकी सराहना करने के लिए मौजूद है। यह दिल्‍ली निवासियों को दिल्‍ली की जैव-वैविधता को महत्‍व देने और इसके संरक्षण में शामिल होने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है।

संजय वन में 200+ पक्षी प्रजातियों के साथ, इसे देखना एक समृद्ध यात्रा होगी जिसमें शहर के सभी उम्र के निवासी हमारे बीच बने अद्भूत प्राकृतिक पर्यावास को जानने और उनकी रक्षा करने में शामिल होंगे।
संजय वन बर्ड फेस्टिवल 2023 में देखने योग्‍य:
1. नेचर ट्रेल- विशेषज्ञ हमारे प्रतिभागियों के लिए बर्ड वॉक को लीड करेंगे, यह संजय वन में कई समूहों में और एक साथ होंगे, हमें देशी प्रजाति के साथ-साथ प्रवासी प्रजाति के पक्षियों को भी देखने का मौका मिलेगा।
2. पक्षी-आधारित कला एवं शिल्‍प- यहाँ प्रतिभागियों के मार्गदर्शन करने के लिए आर्टिस्‍ट वाले स्‍टाल लगाए जाएंगे जो ऑरिगेमी से लेकर स्‍टोन पेटिंग तक तथा बॉडी आर्ट जैसे नवीन तरीकों में पक्षियों की प्रशंसा करेंगे।

3. इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं खेल- प्रतिभागी विभिन्न भारतीय आवासों के पक्षियों से संबंधित इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया के माध्यम से पक्षियों के बारे में जानेंगे। खेल-आधारित शिक्षा के माध्यम से पक्षियों की खोज और बर्डवॉचिंग के लिए समर्पित एक स्टॉल भी होगा।
4. वर्कशॉप – एक बर्डवॉचर्स के रूप में अपने गहन और विविध अनुभव को साझा करते हुए, विशेषज्ञ निखिल देवासर प्रवासी पक्षियों और प्रवास पर ध्यान देने के साथ दिल्ली की पक्षी विविधता पर एक उत्‍साहजनक वर्कशॉप का नेतृत्व करेंगे।
5. प्रकाशन लॉन्च:-‘बर्ड्स ऑफ संजय वन फील्ड गाइड’- हम संजय वन में पक्षियों की चुनिंदा निवासी और प्रवासी प्रजातियों को प्रदर्शित करने वाले अपनी तरह के पहले पब्लिकेशन को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। इस पब्लिकेशन में संजय वन के पक्षी जीवन का एक विशिष्‍ट कैलेंडर भी है।
6. नेचर स्टोर और प्रदर्शनी- प्रतिभागियों को प्रदर्शनी के भाग के रूप में प्रकृति और वन्य जीवन पर कई संसाधन और पब्लिकेशन उपलब्‍ध होंगे।

संजय वन का प्रथम पक्षी महोत्‍सव
दिनांक 05 मार्च, 2023 दिन रविवार को प्रात: 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक
संजय वन गेट # 3 (https://goo.gl/maps/VWdu75a6aZBbhMxA7)
भाग लेने हेतु पंजीकरण करें: bit.ly/SanjayVanBirdFestival

संजय वन पक्षी महोत्‍सव के बारे में और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
सोनाली चेनजीरा। [email protected]|
वरिष्‍ठ प्रबंधक-विज्ञान और प्रकृति शिक्षा, डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ-इंडिया
निखिल जॉन। [email protected]। सीनियर प्रोग्राम अधिकारी, डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ-इंडिया
कोमल चौधरी| [email protected]| वरिष्‍ठ प्रबंधक-मीडिया एवं पीआर, डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू एफ-इंडिया।

डीडीए और डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू.एफ.-इंडिया द्वारा प्रथम ‘Sanjay Van Bird Festival’ का आयोजन by Education Learn Academy

Leave a Comment