दिल्ली नगर निगम ने सार्वजनिक बाइक स्टैंड के परिचालकों को गाइडेड ई-टूर के संचालन की स्वीकृति दी – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने अपनी पब्लिक साइकिल शेयरिंग (पीबीएस) और शेयर्ड माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम (एसएमएमएस) नीति के तहत सार्वजनिक बाइक स्टैंड के लिए ई-टूर के संचालन के लिए परमिट देने की पहल की है। इस प्रक्रिया में युलु बाइक्स प्रा. लिमिटेड ने दिल्ली की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित ई-टूर की शुरूआत कि है। युलु ई-बाइक्स के सहयोग से आज शाहजहांनाबाद के गेटों की निर्देशित विरासत यात्रा का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त आयुक्त श्री ए ए ताज़ीर ने विरासत यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर युलु ई-बाइक संस्थापक श्री आरके मिश्रा, केशव पुरम जोन के उपायुक्त श्री नवीन अग्रवाल और अतिरिक्त उपायुक्त आरपी सेल श्री अमित भारद्वाज भी उपस्थिति थे।

इस पहल से शहर के पर्यटक स्थलों के लिए परिवहन लॉजिस्टिक्स प्रदान करने की जी 20 की तैयारियों में इजाफा होगा। यह हेरिटेज टूर कश्मीरी गेट से शुरू होकर शाहजहानाबाद के सभी 7 गेटों से होते हुए 3 घंटे बाद दिल्ली गेट पर समाप्त हुआ। शाहजहाँनाबाद लगभग दस किलोमीटर में बसा हुआ एक ऐतिहासिक स्थान है। दिल्ली में पर्यटकों के देखने लिए बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल है जो अपने में गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए हैं। दिल्ली स्मारकों से सुशोभित शहर है। जहां स्मारकें आज भी उसी रूप में है। शाहजहानाबाद के आकर्षण का सुखद अनुभव विरासत यात्रा के माध्यम से उठाया जा सकता है।

युलु ई-बाइक का उपयोग कोई भी आम आदमी बहुत ही मामूली दरों पर समर्पित युलु ऐप से कर सकता है। एमसीडी को उम्मीद है कि नागरिक इस सेवा का उपयोग करेंगे और समृद्ध विरासत का आनंद लेंगे।

दिल्ली नगर निगम ने सार्वजनिक बाइक स्टैंड के परिचालकों को गाइडेड ई-टूर के संचालन की स्वीकृति दी – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

Leave a Comment