
Noida: नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida–Greater Noida Expressway) पर सड़क की रिसर्फेसिंग का का कार्य एक बार फिर बुधवार से शुरू किया जाएगा। अथॉरिटी के इंजीनियरों ने बताया कि अबकी बार यह कार्य 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अभी हाल में ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाली सड़क पर महामाया फ्लाईओवर के पास तक पांच किलोमीटर सड़क की रिसर्फेसिंग का काम शेष है। जिसके पूरा किए जाने के बाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक की रफ्तार तेज हो जाएगी।
बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस की सड़क को उखाड़ कर दोबारा ठीक करने का कार्य जनवरी 2020 में शुरू किया गया था। यह कार्य छह महीने के भीतर ही पूरा किया जाना था, लेकिन 12 डेडलाइन गुजर जाने के बाद भी सड़क की रिसर्फेसिंग कार्य अभी भी अधूरा है। इस मामले को लेकर अथॉरिटी काम करने वाली एजेंसी के ऊपर तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना कर चुकी है।
Also read: नोएडा से दिल्ली आने जाने वालों को अब मिलेगी जाम से मुक्ति, इस माह पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर कार्य
गौरतलब है कि विगत डेढ़ माह से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क की रिसर्फेसिंग का काम बंद पड़ा है। इंजीनियरों के मुताबिक कम तापमान के कारण सड़क का काम होने के बाद उतनी मजबूती नहीं रहती। नोएडा अथॉरिटी केअनुसार निर्माण एजेंसी सीएस इंफ्रा को बुधवार से कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। एजेंसी को अगले दो दिन में अपने संसाधन तैयार करने होंगे। बचे हुए पांच किलोमीटर के कार्य के लिए अथॉरिटी एजेंसी को हर दिन का एक तय लक्ष्य देगी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida–Greater Noida Expressway) पर एक बार फिर से शुरु हो गया काम by Education Learn Academy