बाजार में छा रही हैं इलेक्ट्रिक कारें – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

नई दिल्ली : – Affordable Electric Cars in India: – भारत में कारों का व्यापार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. सरकार जहाँ 10 व् 15 वर्ष पुराने वाहनों को नष्ट करने का निर्णय ले रही है,  वहीँ प्रदुषण व पेट्रोलियम समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है. इस समय देश में इलेक्ट्रिक कारें बहुत लोकप्रियता बटोर रहीं हैं, क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च बहुत कम होता है और यह वाहन पर्यावरण के लिहाज से भी बहुत सुरक्षित हैं.

एक ऑटो सर्वेक्षण वेब साइट के अनुसार Skoda Auto Volkswagen कंपनी ने वर्ष 2022 में 37.93 लाख यूनिट कार भारत में विक्रय की हैं. जबकि दुसरे नम्बर पर मारुती सुजुकी ने विगत वर्ष में 15.8 लाख कारों को विक्रय किया.

यदि हम बात करें फरवरी 23 माह में बेचीं गई कारों की, तो मारुती कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,47,467 कार बेचीं. हुंदाई ने 46,968, टाटा ने 42,865, महिंद्रा ने 30,221, किआ ने 24,600, टयोटा ने 15,267 कार विक्रय की हैं. छोटी बड़ी अन्य कम्पनी मिलाकर फरवरी माह में कुल 3,34,245 कार भारत में बेचीं गई हैं. पेट्रोलियम पर निर्भर कारों के अलावा यदि हम बात करें इलेक्ट्रिक कारों की तो, इन दिनों भारत की पांच सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में टाटा के उत्पाद अग्रणी हो रहे हैं.

वर्ष 2022 में अप्रैल से सितम्बर के बीच पहले छिमाही वर्ष में भारत में कुल 18,142 इलेक्ट्रिक कार यूनिट बेचीं गई. इनमे सर्वाधिक 85 प्रतिशत भागीदारी के साथ टाटा मोटर्स ने 15,518 इलेक्ट्रिक कार का विक्रय किया. एम्.जी. मोटर्स ने 1,591 व् हुंदाई ने 309 कार बेचीं.

आइये बात करते हैं भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की –

टाटा टिआगो ईवी

टाटा टिआगो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं. दोनों बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं जो छोटी बैटरी के साथ 61पीएस/110एनएम और बड़ी बैटरी के साथ 75पीएस/114एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इसकी फ्रंट सीटें आरामदायक हैं और रियर सीटों पर भी अच्छे खासे स्पेस के साथ भरपूर आराम मिलता है. इसमें क्रमशः 250 km से 315 km तक की रेंज मिलती है. कंपनी ने Tiago EV के टायर और सस्पेंशन में बदलाव किए हैं। ऐसे में अगर आप हल्की खराब सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.

सिट्रोएन ई सी3

एक सिटी सेंट्रिक कार है, जिसे स्टॉप गो ट्रैफिक को ध्यान रखकर बनाया गया है. फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन की ऑल-इलेक्ट्रिक कार eC3 में एक 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक 57 PS की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसमें 320km प्रति चार्ज की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है. eC3 को 15A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक डीसी फास्ट-चार्जर इसे मात्र 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.यह कार मात्र 6 -8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

टाटा टिगोर ईवी

टाटा टिगोर ईवी में जिप्ट्रॉन ईवी तकनीक के साथ एक 26kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 75 PS की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक सेडान में 315 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. इसे वॉल चार्जर का उपयोग करके 8.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक और 25kW डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, मल्टीमोड रीजेन,क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी Zconnect, ऑटो हेडलैम्पस, फुल्ली ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, हरमन के कुल 8 स्पीकर,मल्टीपल चार्जिंग ऑप्शन,एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कार प्ले और बहुत कुछ शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है.

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें एक 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें लगभग 312 किमी की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. यह कार 9.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.इसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.केबिन में नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी की कीमत लगभग 22.5 लाख रुपये है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. ऑल-न्यू जेड एस ईवी में आरामदायक माहौल में संतुलित ड्राइविंग के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे और हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल (ईएससी),ड्यूल पेन पैनोरमिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी), रियर ड्राइव असिस्ट के साथ आई-स्मार्ट के साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं. इनसे यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 419 किमी की रेंज मिलती है और फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे केवल 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है और इसमें 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

बाजार में छा रही हैं इलेक्ट्रिक कारें – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

Leave a Comment