
New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों के कारण कुछ सेंकेंड तक धरती हिलती रही। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। भूकंप के के दौरान किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप दोपहर को दो बजकर तीस मिनट पर आया। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया। भूकंप के दौरान दिल्ली एनसीआर में करीब पांच सेकेंड से ज्यादा समय तक धरती कांपती रही।
उल्लेखनीय है कि नए साल के बाद से दिल्ली एनसीआर में अब तक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में नए साल की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई। इसके बाद पांच जनवरी को भी भूकंप आया था।
गौरतलब है कि मंगलवार को आए इस भूकंप के दौरान ऑफिस में काम करने वाले लोग खासे सहम गए और कुछ लोग तो ऑफिस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। बता दें कि भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर के साथ साथ यूपी के संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में करीब दोपहर करीब 2:30 पर महसूस किए गए।
Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता 5.8 by Education Learn Academy