
Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 49 के पास घसौला गांव में सोमवार को लगभग 200 झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि धुआं और लपटें दूर से देखी जा सकती थीं। आग लगने के कारण झुग्गियों में रखा सारा सामान जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के घसौला गांव में झुग्गियों में आग की सूचना 11 बजकर 55 मिनट पर लगी। सूचना मिलते साथ ही आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की बीस गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर में ही उसने आसपास की दौ सौ झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग के कारण झुग्गियों में रखे खाना बनाने के सिलेण्डर फटने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया।
Also read: ‘डीएक्सआर रन’ ने शांति के उद्देश्य से किया रन फॉर पीस का आयोजन
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग के कारण झुग्गियों में रखे 150 से अधिक सिलेंडर फट गये। इनके धमाके की आवाज दूर तक सुनाइ दी। धमाकों की आवाज के कारण लोगों में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
गौरतलब है कि घसौला में जिस जगह यह हादसा हुआ वहां आसपास में एक हजार से अधिक झुग्गियां बसाई हुई हैं। टीन शेड में झुग्गियां बनाकर लोगों से किराया वसूला जा रहा है। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी जान माल का नुकसान हो सकता था।
Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 49 में लगी भीषण आग, करीब 200 झुग्गियां हुई खाक by Education Learn Academy