
New Delhi: प्रति वर्ष 8 मार्च को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजनों कीश्रृंखला के रूप में डीएमआरसी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें शहरी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था, वेदिका फाउंडेशन के सहयोग से दिल्ली मेट्रो द्वारा द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन पर ‘महिलाओं का शहर – दिल्ली-एनसीआर’ विषय पर एक भित्ति चित्र (म्यूरल आर्टवर्क) तैयार कराया है।
श्री विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी तथा दिल्ली मेट्रो की प्रथम महिला डॉ. शालिनी सिंह ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आई महिला कलाकारों द्वारा बनाए गए इस भित्ति चित्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वे सभी महिला कलाकार भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने स्टेशन की इस दीवार पर ये म्यूरल तैयार किया है।
यह म्यूरल/भित्ति चित्र इस बात का परिचायक है कि दिल्ली-एनसीआर किस प्रकार ‘महिलाओं का महानगर’प्रतीत होता है, जहां महिलाएं स्वतंत्र और निडर होकर शहर में घूम सकती हैं। दिल्ली की विभिन्न आयु वर्गों की मस्त-मौला महिलाएं दिल्ली के सार्वजनिक जीवन में अपनी पैठ बना रही हैं।
इस भित्ति चित्र के अलावा महिला यात्रियों व डीएमआरसी की महिला कर्मचारियों के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रश्न-मंच और स्लोगन प्रतियोगिताओं तथा कॉर्पोरेशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। #WomenofDelhiMetro# विषय पर आधारित सोशल मीडिया अभियान भी चलाया गया है जिसमें महिला यात्री अपने यात्रा अनुभवों को साझा कर रही हैं कि दिल्ली मेट्रो ने उन्हें किस प्रकार दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर में स्वतंत्र होकर आसानी से कहीं भी जाने-आने की सुविधा प्रदान की है।
Inauguration Of Artwork Prepared On The Wall Of Dwarka Sector-14 Metro Station, Theme Dedicated To Women Empowerment by Education Learn Academy