Manjulika On Noida Metro: नोएडा मेट्रो में भूलभुलैया वाली मंजुलिका को देख यात्रियों में मचा हड़कम्प, वीडियो वायरल – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

Manjulika on Noida Metro: आज सोशल मीडिया के दौर में रील बनाना हर दूसरे आदमी का शगल हो गया है। कोई खतरनाक स्टंट करके रील बना रहा है वहीं कोई अजीबोगरीब डांस मूव्स करके इंस्टा रील बनाता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अनेक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें लोग अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं। हाल ही में एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मेट्रो में भूल भुलैया फिल्म की मंजुलिका के किरदार में नजर आ रही है और इतना ही नहीं वह अजीबो गरीब हरकत कर लोगों को डरा भी रही है। वीडियो ग्रेटर नोएडा मेट्रो का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर एक मिनट के लिए आप भी सकते में आ जाएंगे।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एकदम भूलभूलैया फिल्म की मंजुलिका के रूप में मेट्रो में घूम रही है और चीख चीख कर लोगों को डरा रही है। चलती मेट्रो में इस लड़की की इस हरकत से अन्य यात्री सकते में आ गए कोई डरा सहमा नजर आ रहा है तो कोई हैरान। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कान में ईयरफोन लगाए आराम से बैठा है तभी मंजुलिका बनी इस लड़की को देखकर वह भाग खड़ा होता है। वायरल वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also read: Republic Day Advisory: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों पर रोक, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

एमआरसी को भी किया जाने लगा ट्रोल

नोएडा मेट्रो में इस तरह के हॉरर वीडियो को बनाए जाने और इसके वायरल होने के बाद लोगों ने एनएमआरसी को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने मेट्रो के सुरक्षा मानकों तक को गलत ठहरा दिया क्योंकि ऐसे मेकअप में लड़की मेट्रो के अंदर दाखिल कैसे हो गई। उधर एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी के अनुसार जो वीडियो वायरल हुआ वह कोई रील नहीं है एक विज्ञापन का अंश है जिसे शूट करने की इजाजत एनएमआरसी ने ही दी थी। रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह शूट 22 दिसम्बर को किया गया था जो अब मॉर्फ्ड वीडियो के तौर पर वायरल हो रहा है।

आप भी चाहें तो कर सकते हैं शूट

एनएमआरसी के मेट्रो परिसर और मेट्रो स्टेशन के भीतर यदि आप शूट करना चाहें तो कर सकते हैं। यही नहीं यदि आप मेट्रो में अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो वो भी संभव है इसके लिए बस आपको पहले मेट्रो से इसके लिए इजाजत लेनी होगी। रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो लोगों को एक्टिविटी के लिए मेट्रो परिसर को किराए पर दे रहा है। मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुआ वह वोट कंपनी के लिए दिल्ली की एक फर्म ने शूट किया था। एमआरसी डॉट कॉम वेबसाइट पर जाकर आप भी अपने लिए शूट के स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक शुल्क देना होगा जो आपके किए जाने वाले शूट पर निर्धारित होगा।


Manjulika On Noida Metro: नोएडा मेट्रो में भूलभुलैया वाली मंजुलिका को देख यात्रियों में मचा हड़कम्प, वीडियो वायरल – Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News In Hindi, Noida News (नोएडा न्यूज़) by Education Learn Academy

Leave a Comment