Noida: गौतमबुद्ध नगर में यातायात सुविधाएं होंगी बेहतर, जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम, सिटी बस की होगी शुरुआत by Education Learn Academy

Noida: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में हर तरह की यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश में लगा हुआ है और इसी के तहत मेट्रो के साथ-साथ जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम व सिटी बस की शुरुआत की जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी।

पॉड टैक्सी कार के आकर की होती है , जो स्टील ट्रैक पर चलती है। यह टैक्सी बिना किसी ड्राइवर के चलायी जाती है। ये देश की पहली पॉड टैक्सी होगी जो नोएडा में चलायी जाएगी। इसको नोएडा हवाई अड्डे से फिल्म सिटी के बीच चलाया जाएगा। 14.6 किलोमीटर के मार्ग में 12 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। अधिकारियों के अनुसार आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में पॉड टैक्सी, मेट्रो के साथ-साथ ट्राम व सिटी बस का संचालन किया जाएगा।

Also read: Noida Traffic : बारिश बंद होने के बाद नोएडा में जगह जगह लगा जाम

सिटी बस सेवा प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक को जोड़ेगी, वहीं ट्राम को हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलाया जाएगा। फिल्म सिटी और औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी को लेकर पहले ही डीपीआर बनवाई जा चुकी है। इससे लोग कम खर्च में और सुविधा से अपने स्थान पर पहुँच जाएंगे ।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा हवाई अड्डे से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए प्राधिकरण डीपीआर तैयार हो चुका है। यह कारिडोर करीब 77 किलोमीटर लंबा होगा। मौजूदा समय में एक्वा और ब्लू लाइन मेट्रो के कॉरिडोर को लेकर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Noida: गौतमबुद्ध नगर में यातायात सुविधाएं होंगी बेहतर, जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम, सिटी बस की होगी शुरुआत by Education Learn Academy

Leave a Comment