Noida: ध्वनि प्रदूषण के कारण रोका गया ट्विन टावर (Twin Tower) के मलबा हटाने का कार्य by Education Learn Academy

Noida: सेक्टर 93 ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर के मलबा हटाने का कार्य एक बार फिर रोक दिया है। जानकारी के अनुसार मलबा हटाने के लिए लगाई गई मशीनों द्वारा मानक से ज्यादा शोर होने के कारण मलबा हटाने के कार्य को रोक दिया गया है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट भी जारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर के मलबे को हटाने के लिए जिन पांच मशीनों को लगाया गया था उन से ध्वनि का स्तर 85 डेसिबल तक आ रहा था। बीते 10 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण को हुई बैठक में इस पर विचार किया गया और तीन मशीनों से मलबे को तोड़ने की अनुमति दी गई। लेकिन यूपीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों मशीनों से भी ध्वनि का स्तर 83 डेसिबल तक आ रहा है। लिहाजा प्राधिकरण ने दी गई अनुमति को वापस ले लिया। एमराल्ड कोर्ट और आसपास के सोसायटी के लोगों ने भी इस रिपोर्ट के बाद अपनी मांगों को उचित बताया।

Also read: Noida Twin Tower Demolished: नोएडा के ट्विन टावर पलक झपकते हुए ताश पत्तों के की तरह ढेर

गौरतलब है कि स्थानीय निवासी ध्वनि प्रदूषण की वजह से परेशानी की बात कर रहे थे। अब इस मामले को लेकर मलबा हटाने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग, दूसरे स्टेक होल्डर, आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के बीच बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक में मलबे को तोड़ने के दौरान ध्वनि के स्तर को कम करने पर विचार किया जाएगा। मानक के अनुसार आवासीय इलाकों में ध्वनि का स्तर 55 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए।

मलबे को हटाने वाली एजेंसी भी फिलहाल जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता काम करने से मना कर दिया है। उधर प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों की ओर से 45 दिन की दी गई अवधि को बढ़ाने से इंकार कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी को तय समय सीमा के भीतर ही मलबे को हटाना होगा।

Noida: ध्वनि प्रदूषण के कारण रोका गया ट्विन टावर (Twin Tower) के मलबा हटाने का कार्य by Education Learn Academy

Leave a Comment