
Noida: नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के आवासीय परिसर की लिफ्ट में एक बच्चा लगभग 45 मिनट तक फंसा रहा। लिफ्ट खुलने के बाद बच्चा काफी डरा सहमा हुआ था। बच्चे के परिजन ने मामले की शिकायत कर जांच की मांग की।
पीजीआई में चालक के तौर पर कार्यरत ललित शर्मा टावर नंबर सात के आठवें तल पर रहते हैं। उन्होंने प्रबंधन को दी अपनी शिकायत में कहा कि मंगलवार को उनका दस वर्षीय पुत्र करीब ढाई बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहा था तभी लिफ्ट अचानक खराब होने के कारण वह छठी मंजिल पर फंस गया।
लिफ्ट में फंसने के बाद बच्चे ने कई बार अलार्म बजाया लेकिन कोई लिफ्टमैन या मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। काफी कोशिश के बाद भी जब लिफ्ट नहीं खुली तो बच्चा रोने चिल्लाने लगा। बच्चे की रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षागार्ड एकत्रित हो गए और उन्होंने लिफ्टमैन को ढूंढा और उसके न मिलने पर मौजूद स्टाफ को बुलाया, लेकिन तकनीकी रूप से दक्ष न हो पाने के कारण वे बच्चे को लिफ्ट से नहीं निकाल पाए। इसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले लिफ्ट बेसमेंट में जाकर खुल गई।
लगभग 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद बच्चा जब लिफ्ट से निकला तो उसकी हालत काफी खराब थी। वह काफी डरा और सहमा हुआ था। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि आवासीय परिसर में लिफ्ट आए दिन खराब होती रहती है। इससे पूर्व भी कई बार लिफ्ट खराब होने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
Noida: नोएडा के चाइल्ड पीजीआई की लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसा रहा बच्चा by Education Learn Academy