
Noida: नोएडा में रविवार को बारिश होने के बाद सोमवार को मौसम के तापमान में गिरावट देखी गयी। आज मौसम को तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। नोएडा में बारिश होने के बाद वायु गुणवत्ता में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले है। मौसम विभाग का कहना है की आज भी बारिश हो सकती है।
पहाड़ी क्षेत्र में बन रहे परिवर्तन के कारण रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का तापमान काफी हद तक नीचे गिर गया । सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और बाद में हुई बारिश ने ठिठुरन और सर्दी को बढ़ा दिया । मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि दो , तीन दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
शाम को नोएडा में हल्की – हल्की बारिश होना शुरू हुआ , जिसका सिलसिला रात तक चलता रहा। बारिश की वजह से एक बार फिर नोएडा का मौसम सर्द हो गया है। रविवार को बारिश होने के बाद नोएडा का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 14 दर्ज किया गया।
हालांकि बारिश क चलते वायु प्रदुषण में गिरावट आयी है। रविवार को नोएडा की वायु गुणवत्ता 302 ग्रेटर नोएडा का 320 रहा। प्रदूषण नियंत्रण विभाग का कहना है आने वाले दिनों में वायु की गुणवत्ता बेहतर हो सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम का सबसे ज्यादा लाभ गेहूं की फसल को होगा लेकिन आलू की फसल को नुकसान हो सकता है। किसान बारिश और हवा से सरसों की फसल गिरने और ओलावृष्टि की आशंका से भी परेशान हैं।
Noida: बारिश की चलते नोएडा / ग्रेटर नोएडा का मौसम हुआ सर्द , 5 डिग्री गिरा तापमान by Education Learn Academy