Noida Metro : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दस दिन तक नोएडा में फ्री मिलेगा मेट्रो कार्ड by Education Learn Academy

Noida: यदि आप नोएडा मेट्रो यानि एक्वा लाइन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए आने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तोहफा देने वाली है। एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले यात्री 26 जनवरी से अगले दस दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मंगलवार को जारी किए अपने बयान में बताया कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन को पूरे चार साल होने वाले हैं इस उपलक्ष्य में एनएमआरसी मेट्रो यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगी यह कार्ड एनएमआरसी एसीबीआई के साथ मिलकर डिजाइन करेगी। कोई भी यात्री 26 जनवरी से 4 फरवरी तक मुफ्त में एक्वा लाइन से मेट्रो कार्ड बनवा सकता है।

बता दें कि मेट्रो कार्ड बनाने के लिए 100 रुपए का चार्ज लिया जाता है। ऐसे में 26 जनवरी से 4 फरवरी तक यह सुविधा आप बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

Also read: Mauni Amavasya 2023 : जानिए कब है मौनी अमावस्या, मौनी अमावस्या पर क्यों रखा जाता है मौन व्रत ?

गौरतलब है कि एनएमआरसी अपने इस कदम से टिकट काउंटर पर बोझ कम करने का प्रयास कर रहा है। टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी, जिसमें यात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए आनलाइन पेमेंट लकरना होगा। एनएमआरसी का कहना है कि उनके द्वारा ये कदम डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा सकता है।

बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा चलाई जा रही एक्वा लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। जिसमें सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से लेकर आखिरी डिपोर्ट स्टेशन तक 21 स्टेशन बनाए गए हैं। एक्वा लाइन में लगभग 35 से 50 हजार तक यात्री सफर करते हैं, हाल ही में एनएमआरसी ने एक्वा लाइन मेट्रो कार्ड मिनिमम बैलेंस को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था यानि पहले यात्रा करने के लिए कार्ड में कम से कम दस रुपए का बैलेंस होना जरूरी था, अब यात्रा करने के लिए कम से कम पचास रुपए का बैलेंस होना आवश्यक होगा।

Noida Metro : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दस दिन तक नोएडा में फ्री मिलेगा मेट्रो कार्ड by Education Learn Academy

Leave a Comment