Pet Registration: करा लें अपने पालतु कुत्ते बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं तो कल से लगेगा जुर्माना by Education Learn Academy

Noida: नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने अपने पालतु कुत्ते या बिल्ली के रजिस्ट्रेशन  (Pet Registration)के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था। इस लिहाज से घर में कुत्ते या बिल्ली पालने वालों को मंगलवार तक अपने पालतु जानवर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन न करवाने वालों पर 1 फरवरी से नोएडा प्राधिकरण जुर्माना लगाने की शुरुआत करेगा। नोएडा प्राधिकरण 1 फरवरी से ही कुत्ते, बिल्ली के साथ साथ उनके पालने वालों का भी डेटा तैयार करवाएगी। जिन भी सोसायटियों से कुत्ते या बिल्लियों को लेकर शिकायत आएगी वहां प्राधिकरण औचक निरीक्षण करवाएगा। डेटा तैयार हो जाने के बाद सेक्टर व सोसायटी के लिहाज से डेटा का मिलान होगा।

Also read: Noida Traffic : बारिश बंद होने के बाद नोएडा में जगह जगह लगा जाम

गौरतलब है कि कुत्ते बिल्ली के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस अथॉरिटी ने एक साल के लिए निर्धारित की हुई है। नोएडा अथॉरिटी की पेड ऐप के जरिए कोई भी अपने पालतु कुत्ते या बिल्ली का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता है। एक फरवरी से जुर्माना लगाने के बाद 28 फरवरी तक पांच सौ रुपए रजिस्ट्रेशन की धनराशि के साथ दो सौ रुपए जुर्माने के भी देने होंगे। मार्च की पहली तारीख तक अगर कुत्ते बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो सात सौ रुपए फरवरी के जुर्माने के साथ रजिस्ट्रेशन एमाउंट जमा कराना होगा। इसके बाद मार्च माह में हर दिन दस रुपए जुर्माना लगेगा। स्ट्रेलाइजेशन के लिए भी अथॉरिटी ने 31 जनवरी तक का ही समय दिया है।

यदि कोई भी कुत्ता बिल्ली छह माह से बड़ा है तो उसकी नसबंदी कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों पर नोएडा अथॉरिटी प्रति माह के हिसाब से दो हजार रुपए जुर्माना लगाएगी।

Pet Registration: करा लें अपने पालतु कुत्ते बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं तो कल से लगेगा जुर्माना by Education Learn Academy

Leave a Comment