Class 12th Physics Formula PDF: Class 12th Board Exam Physics विषय के सबसे महत्वपूर्ण फार्मूला आप यहां से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप इन फार्मूला को अच्छे से याद कर लेते है तो आप आसानी से Physcis के किसी भी Numerical को Solve कर सकते है। इस लेख से आप Class 12th Physics विषय के Important Formula, Syllabus और Exam Pattern की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Class 12th Physics Formula PDF: हर साल 12th Board Exam में Physics में कई सारे प्रश्न Formula से ही पूछे जाते है अगर आप ने Class 12th Physics Formula PDF को अच्छे से समझ कर याद कर लिया तो आप 30 से 35 नंबर सिर्फ Formula का सही उत्तर देकर हासिल कर लेंगे। इसके अलावे आप Physics के उन कठिन Numerical को भी आसानी से हल कर सकेंगे।
Class 12th Physics Syllabus 2022: Class 12th Physics विषय से किरण प्रकाशिकी, विद्धुत धारा, विद्धुत आवेश तथा क्षेत्र, नाभिक, विद्धुत चुंबकीय प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, विद्धुत चुंबकीय तरंगे, अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी: पदार्थ युक्तियां तथा सरल परिपथ, संचार व्यवस्था, गतिमान आवेश तथा क्षेत्र, चुम्बकत्व एवं द्रव्य, तरंग प्रकाशिकी, विद्धुत विभव तथा धारिता, विकिरण तथा द्रव्य की द्वैती प्रकृति, परमाणु टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है आप इन सभी टॉपिक के Formula को नीचे PDF File के रूप में डाउनलोड कर सकते है।
Class 12th Physics Exam Pattern: Class 12th Board Exam में Physics में Theory Exam में 70 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और Practical Exam में 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है। Theory Exam में वस्तुनिष्ठ प्रश्न से 35 Question 35 नंबर का पूछा जाता है और इसकी समय अवधि 1 घंटे + 10 मिनट का होता है। वही गैर वस्तुनिष्ठ 20 Question दो-दो नंबर के पूछे जाते है और 3 Question पाँच-पाँच Marks के पूछे जाते है और इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे + 05 मिनट का समय दिया जाता है।
तो चलिए अब बिना समय गवाए Class 12th Physics Formula PDF को डाउनलोड करते है तथा Exam Pattern को और अच्छे से समझते है।
Class 12th Physics Formula PDF In Hindi 2022
Table of Contents

- तरंगदैर्घ्य ( λ ) = दूरी
- सक्रियता ( A ) = विघटन / समय
- वीन नियतांक ( b ) = तरंगदैर्ध्य × तापान्तर
- स्टीफन नियतांक ( σ ) =ऊर्जा / (क्षेत्रफल × समय × ताप4 )
- ऊर्जा घनत्व = ऊर्जा / आयतन
- सार्वत्रिक गैस नियतांक ( R ) =ऊर्जा / (मोल × ताप)
- तरंग संख्या ( v →) = 2π / तरंगदैर्घ्य
- प्रदीपन तीव्रता = ज्योति तीव्रता / ( दूरी )2
- विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता ( ρ ) = प्रतिरोध × क्षेत्रफल × लम्बाई
- चालकता ( G ) = 1प्रतिरोध
- शक्ति ( P ) = कार्य / समय
- दक्षता ( η ) = निर्गत कार्य अथवा ऊर्जा / निवेशी कार्य अथवा ऊर्जा
- सार्वत्रिक गुरुत्वीय नियतांक ( G ) = Fr 2/ M2 M2
- दाब प्रवणता = दाब / दूरी
- दाब ऊर्जा = दाब × आयतन
- गुप्त ऊष्मा = ऊष्मीय ऊर्जा / द्रव्यमान
- तापीय प्रसार गुणांक अथवा ऊष्मीय प्रसरणीयता = विमा में परिवर्तनमूल विमा × ताप
- वोल्ट्जमान नियतांक ( K ) = गतिज ऊर्जा / ताप
- चुम्बकीय क्षेत्र ( B ) = बल / (धारा × लम्बाई)
- विद्युत क्षेत्र ( E ) = विद्युत बल / आवेश
- विद्युत फ्लक्स ( ΦE ) = विद्युत क्षेत्र × क्षेत्रफल
- विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण ( P ) = बल आघूर्ण / विद्युत क्षेत्र
- तरंग की तीव्रता = ऊर्जा / (समय × क्षेत्रफल)
- विकिरण दाब = तरंग की तीव्रता / प्रकाश की चाल
- ऊष्मा चालकता ( K ) = (ऊष्मीय ऊर्जा × मोटाई) / (क्षेत्रफल × ताप × समय)
- कोणीय संवेग ( J , L ) = संवेग × लम्बवत् दूरी
- कोणीय वेग ( ω ) , कोणीय आवृत्ति = कोण / समय
- कोणीय त्वरण ( α ) = कोणीय वेग / समयान्तराल
- विकिरण तीव्रता = विकिरण शक्ति / घन कोण
- दीप्त शक्ति अथवा स्रोत का ज्योति फ्लक्स = उत्सर्जित ज्योति ऊर्जा / समय
- बहने की दर ( Q ) = आयतन / समय
- ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक ( J ) = कार्य / ऊष्मा
- कोणीय आवेग = बल आघूर्ण × समय
- त्रिकोणमितीय अनुपात = लम्बाई / लम्बाई
- विकिरण फ्लक्स , विकिरण शक्ति = उत्सर्जित ऊर्जा / समय
- विभवान्तर ( V ) = कार्य / आवेश
- प्रतिरोध ( R ) = विभवान्तर / धारा
- धारिता ( C ) = आवेश / विभवान्तर
- दाब ( P ) या प्रतिबल = बल / क्षेत्रफल
- पृष्ठ तनाव ( T ) = बल / लम्बाई
- बल नियतांक ( K ) = बल / विस्थापन
- विकृति = विन्यास में परिवर्तनप्रारम्भिक विन्यास
- प्रत्यास्थता गुणांक = प्रतिबल / विकृति
- घूर्णन त्रिज्या या परिभ्रमण त्रिज्या ( K ) = दूरी
- जड़त्व आघूर्ण ( I ) = द्रव्यमान × ( दूरी )2
- वेग प्रवणता = वेग / दूरी
- बल आघूर्ण ( τ ) बल × दूरी
- प्रतिबल = बल / क्षेत्रफल
- आवृत्ति ( ν) = कम्पन / समय
- प्लांक स्थिरांक ( h ) = ऊर्जा / आवृत्ति = E / ν
- फैराडे नियतांक ( F ) = आवोगाद्रो नियतांक × मूल आवेश
- प्रेरणिक प्रतिघात ( X L) = कोणीय आवृत्ति × प्रेरकत्व
- धारितीय प्रतिघात ( X C) = ( कोणीय आवृत्ति × धारिता )-1
- धारा घनत्व ( J ) = विद्युत धारा / क्षेत्रफल
- प्रदीप्ति घनत्व अथवा प्रदीप्ति = आपतित ज्योति फ्लक्स / क्षेत्रफल
- आवेश ( q ) = धारा × समय
- ज्योति तीव्रता अथवा ज्योति स्रोत की प्रदीपन क्षमता = ज्योति फ्लक्स / घन कोण
- श्यानता गुणांक ( η ) = बल / (क्षेत्रफल × वेग प्रवणता)
- पृष्ठ ऊर्जा = ऊर्जा / क्षेत्रफल
- विशिष्ट ऊष्मा = ऊर्जा / (द्रव्यमान × तापवृद्धि)
- क्षय नियतांक = 0.693 / अर्द्धआयु
- क्रान्तिक वेग ( v c) = रेनॉल्ड संख्या × श्यानता गुणांकघनत्व × त्रिज्या
- क्रान्तिक वेग ( v e) = √2 × पृथ्वी की त्रिज्या × गुरुत्वीय त्वरण
Class 12th Physics Formual को याद रखने के क्या-क्या लाभ हैं।
अगर आप Physics विषय के सभी Formula को याद रखते है तो आपको न्यूमेरिकल प्रश्न आप आसानी से हल कर पायेंगे। बोर्ड Exam में Objective Question में आपके जय्दा नंबर आयेंगे। क्यूँकि बहुत सारे प्रश्न Forumula का होता है। इसके आलवे Competitive Exam में कई प्रश्न Physics Formula से पूछा जाता है।
Class 12th Physics Syllabus PDF In Hindi Download
Class 12th Physics Exam Pattern
Section | Number | Time |
Section – 1 (Objective Question) | (35 × 1 Marks =)35 | 1 घंटे + 10 मिनट |
Section – 2 (Non-Objective Question) | [(10 × 2 Marks)+ (3 × 5 Marks) =] 35 | 2 घंटे + 05 मिनट (अतिरिक्त) |
:NCERT Physics का बुक डाउनलोड करने के लिए Click करें
ये भी पढ़े: Indian Air Force Previous Year Paper
Conclusion
इस लेख में Class 12th Physics का जो भी Study Material दिया जाएगा वो सभी Board Exam के तैयारी करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा। आप देश के किसी भी राज्य से 12th Board Exam दे रहे हो उन सभी के लिए यह Class 12th Physics Formula लाभदयक होगा।
FAQ
Physics विषय में Objective Question कितने नंबर का होता है।
कुल 35 नंबर का और इसके लिए आपको 1 घंटे + 10 मिनट का समय दिया जाता है।
Physics विषय में Subjective Question कितने नंबर का होता है।
(10 × 2 Marks)+ (3 × 5 Marks)=35 यानि की कुल 35 नंबर का होता है। इसके लिए आपको 2 घंटे + 05 मिनट का समय दिया जाता है।