SBI Juniour Associate Exam Sylllabus PDF | SBI Juniour Associate Prelims Syllabus | SBI Iuniour Associate Syllabus PDF| SBI Juniour Associate Syllabus 2022 PDF | SBI Juniour Associate Syllabus in hindi
भारतीय स्टेट बैंक यह बैंक दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और यह भारत का बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। SBI बैंक के भारत में संपत्ति का 23 % बाजार हिस्सेदारी है। इसके अलावे कुल ऋण और जमा बाजार का 24 % हिस्सा है।
SBI Junior Associate Exam Syllabus: SBI Junior Associate Exam में दो चरणों में Exam लिया जाता है Prelims और Mains. Prelims के Exam में English Language, Numerical Ability, Reasoning Ability जैसे विषय से Question पूछा जाता है वही Mains के Exam में General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability और Computer Aptitude जैसे विषय से Question पूछा जाता है।
SBI Junior Associate के Prelims Exam में 100 Question 100 Marks का पूछा जाता है और इस Exam की समय अवधि 60 Min की होती है। वही Mains के Exam में 190 Question 200 Marks के पूछे जाते है और इस Exam की समय अवधि 160 Min की होती है। इस Exam में Negative Marking भी है अगर आप किसी Question का गलत Answer देते है तो आपके ¼ के अनुपात नंबर का लिए जायेंगे।
SBI बैंक का ब्रांच भारत में सभी जिलों में है और यह बैंक भारत में कई सारे Vacancies निकालती है। आज हम SBI Customer Sales and Support या junior associate यानि की SBI के Clerk पद और इसके एग्जाम के सिलेबस के बारे में बात करेंगे।
SBI Customer Sales and Support के लिए लगभग 8000 से जय्दा vacancies निकलती है और इसका एग्जाम ऑनलाइन लिया जाता है और 2 पेपर में होता है पहला Prelims और Mains. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी रहती है। अगर आपको इस एग्जाम को क्रैक करना है तो आपको इस एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होगी।
तो चलिए बिना समय गवाए SBI Junior Associate Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी लिया जाये। अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना हो या फिर एग्जाम का डेट जानना हो तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
SBI Junior Associate Exam Syllabus 2022 PDF Download

SBI Junior Associate Exam Syllabus English Language Study Materials PDF Download 2022
SBI Junior Associate Prelims Syllabus
जैसा की हमने कहा था की SBI Junior Associate Exam Syllabus के एग्जाम में दो तरह के पेपर होते प्रीलिम्स और मेन्स। सबसे पहले हम प्रीलिम्स के सिलेबस के बारे जानेंगे। प्रीलिम्स में आपसे तीन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे English, Numerical Ability, और Reasoning Ability. जिसमें समय अवधि 1 hr 20 min रहेगा।
Subject | Question | Marks | Time |
English | 30 | 30 | 20 min |
Numerical ability | 35 | 35 | 20 min |
Reasoning ability | 35 | 35 | 20 min |
Total | 100 | 100 | 1 hour |
अब हम बारी-बारी से इन तीन विषय के सिलेबस के बारे में जानेगे की इन विषय से किन-किन चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते है। सबसे पहले हम इंग्लिश विषय के चैप्टर के बारे में जानेंगे। यह विषय भारत में होने वाले सभी एग्जाम में सबसे अहम भूमिका निभाता है इसलिए आप इस विषय के सिलेबस को अच्छे से देख कर अपनी तैयारी को पूरा करे।
SBI Junior Associate English Exam Syllabus 2022
- Basic English Grammar – Tenses, Articles, Prepositions, Subject-Verb Agreement, Parts of Speech, Vocabulary – Antonyms and Synonyms, Reading Comprehension, Error Spotting, Sentence Completion, Phrases and Idioms, Fill in the Blanks, Sentence Rearrangement or Para Jumbles, Cloze Test, Spell Checks.
आप इंग्लिश की तैयारी अच्छे से कर सके इसके लिए हमने आपके लिए कुछ मटेरियल जैसे की Books, Previous year का Question इत्यादि का इंतज़ाम किया आप नीचे लिंक पर क्लिक कर उन सब मटेरियल को देख सकते है।
SBI Junior Associate Numerical Ability Exam Syllabus 2022
- Simplification, Number Series, Time and Work, Time, Speed and Distance, Percentage, Profit and Loss, Simple and Compound Interest, Ratio, and Proportion, Number Systems, Surds and Indices, Boats and Streams, Quadratic Equations, Probability, Average, Permutations and Combinations, Mensuration, Mixtures and Alligations, Pipes and Cisterns, Data Interpretation – Tables, Pie Charts, Bar Graphs, Line Graphs, etc.
हर एग्जाम में Math ही एक ऐसा विषय है जिसे जब आप एग्जाम में question को solve करते है तो आप बता सकते है की Math आपके कितने नंबर आएंगे। इसलिए इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको Math subject पर काफी जय्दा ध्यान देनी की आवश्यकता है। Math के कुछ study मटेरियल का हमने जुगाड़ किया है हो सकता ये आपके काम आ जाए।
SBI Junior Associate Reasoning Ability Exam Syllabus 2022
- Syllogism, Data Sufficiency, Statement and Argument, Blood Relations, Coding and Decoding, Directions and Distance, Order and Ranking, Coded Inequalities, Series, Analogy, Classification, Statement and Assumption, Assertion and Reasoning, Circular and Linear Sitting Arrangements, Puzzle
Reasoning Ability के बारे में आप तो जानते ही होंगे इस विषय कई सारे उलझन भरे सवाल रहते है जिन्हे आपको Solve करने में काफी समय लगता है। इसलिए इस विषय के सिलेबस को अच्छे से प्रैक्टिस करे और कम समय में Solve करने की कोशिश करें। हमने नीचे कुछ आपको Reasoning Ability का study मटेरिअल का लिंक दिया आप उस लिंक पर जाकर उस matterial को जरूर डाउनलोड करें।
ये हमारा Prelims का सिलेबस खत्म हुआ अब हम Mains के सिलेबस के बारे में जानेंगे।
SBI Junior Associate Mains Exam Syllabus 2022
सबसे पहले हम Mains के एग्जाम के पैटर्न के बारे में जानेंगे। Mains के एग्जाम में आपको कुल समय 2 घंटे 40 मिनट का मिलता है इसमें आपसे कुल 4 विषय से question पूछा जाता है। Mains के exam पैटर्न को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए हुए ग्राफ को देखें।
Subject | Questions | Marks | Time |
General/Financial Awareness | 50 | 50 | 35 min |
General English | 40 | 40 | 35 min |
Quantitative Aptitude | 50 | 50 | 45 min |
Reasoning Ability and Computer Aptitude | 50 | 60 | 45 min |
Total | 190 | 200 | 2 hr 40 min |
SBI Junior Associate General Awareness Exam Syllabus
समान्य ज्ञान की जानकारी रखना आपके लिए बहुत जरूरी है देश में क्या कुछ हो रहा है इसी से रिलेटेड सवाल समान्य ज्ञान में पूछे जाते है। इसलिए आप अपने आपको हर चीज से अपडेट रखें। न्यूज़, अखबार और सोशल मीडिया पर खुद को अपडेट रखें।
- Current Affairs – Sports, Technology, Books and Authors, Awards, National and International Events, Defence, Summits, Financial Awareness (Railway Budget, Union Budget, Banking Awareness – History, RBI Guidelines, Banking Terms, Abbreviations, Culture, Indian Constitution, Economics News, History, Geography
SBI Junior Associate General English Exam Syllabus
- Reading comprehension including Synonyms and Antonyms, Sentence Correction/ Error Finding, Spell Checks, Sentence rearrangement or Para jumbles, Fillers, Cloze Test
SBI Junior Associate Quantitative Aptitude Exam Syllabus
- Simplification, Simple and Compound Interest, Data Interpretation, Time & Distance, Work, Partnership, Profit & Loss, Number Series, Data Sufficiency, Data Interpretation, Mixture and Allegations, Ratio & Proportion, Averages, Percentages
SBI Junior Associate Reasoning Ability Exam Syllabus
- Syllogism, Blood Relation, Inequalities, Puzzles, Ranking, Statement and Assumptions, Direction Sense, Coding-Decoding
SBI Junior Associate Computer Aptitude Exam Syllabus
- Generations of Computer, Operating System, Internet and Networking, MS Office – MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Computer Fundamentals and Terminologies, Keyboard Shortcuts, Computer Abbreviations, Basic Security Concepts, Hardware and Software, Memory and Storages, Input and Output Devices.
SBI Clerk Junior Associates ( Customer Support & Sales ) Complete Book
SBI Clerk Previous Year Question Paper Download
Conclusion
SBI Junior Associate Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी मैंने इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। उम्मीद है की आप जिस जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आये थे। वह जानकारी आपको मिल गयी होगी। SBI Juniour Associate Exam Syllabus को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Section में पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़े: UPSC Principal Exam Syllabus 2021
SBI Juniour Associate Prelims का Syllabus क्या है?
SBI Juniour Associate के Prelims Exam में English Language, Numerical Ability, Reasoning Ability विषय से प्रश्न पूछा जाता है।
SBI Juniour Associate Mains का Syllabus क्या है?
SBI Juniour Associate के Mains Exam में General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability और Computer Aptitude विषय से प्रश्न पूछा जाता है।
क्या SBI Juniour Associate Exam में Neagative Marking है?
हाँ, SBI Juniour Associate Exam में 1/4 अनुपात का Negative Marking रखा गया है।
SBI Juniour Associate Exam कुल कितने अंक का होता है?
Prelims Exam 100 अंक और Mains Exam 200 अंक का होता है।