UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF in Hindi 2023 Latest Update

UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF In Hindi: Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) समय-समय पर अपने राज्य के उम्मदीवारों के लिए परीक्षा का आयोजन करता रहता है। अगर आप UPSSSC Forest Guard की तैयारी कर रहे है तो आप यहां से Syllabus और Exam Pattern का PDF File Hindi और English भाषा में Download कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Syllabus 2023 PDF In Hindi: UPSSSC Forest Guard के Exam में Hindi Language and Essay writing, General Mental Ability, और General Knowledge विषय से Question पूछे जायेंगे। इन Syllabus का टॉपिक वाइज PDF का लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवारों को Exam की तैयारी शुरू करने से पहले इन Syllabus पर एक नज़र डाल लेना चाहिए।

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern 2023: लिखित परीक्षा में कुल तीन विषय से 200 प्रश्न 200 अंक के पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में पूछा जाने वाले प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर का होगा। इस परीक्षा में सिर्फ उन्ही उम्मदीवारों को बुलाया जायेगा जिसने शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास कर लिया हो। इस एग्जाम की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट का होगा। इस एग्जाम में 1/4 का Negative Marking भी है। इस एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और एग्जाम पेपर और पेन मोड में लिया जाएगा।

UPSSSC Forest Guard Syllabus PDF in Hindi 2023 Download

UPSSSC Forest Guard Syllabus 
UPSSSC Forest Guard Syllabus 

Join Our Telegram Channel

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern 2023 

SubjectsMaxiumum QuestionMaxiumum Marks
General Knowledge6060
General Mental Ability6060
Hindi Language and Eassy writing8080
Total 200200
UPSSSC Forest Guard Syllabus

General Knowledge

  • इतिहास
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान
  • पिछले छह महीनों का करंट अफेयर्स

Hindi Language and Essay writing

  • काल
  • विशेषण
  • क्रिया विशेषण
  • पूर्वसर्ग
  • वाक्य पूरा करना
  • पैराग्राफ पूरा करना
  • विलोम और पर्यायवाची
  • समझबूझ कर पढ़ना
  • फिलर्स
  • परीक्षण बंद करें
  • जंबल्ड पैराग्राफ
  • व्याकरण संबंधी त्रुटि पर आधारित प्रश्न
  • नवीनतम राष्ट्रीय या उत्तर प्रदेश राज्य पर आधारित मुद्दों पर आधारित निबंध

General Mental Ability

  • निर्णय लेना
  • समानता
  • कथन और तर्क
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा-निर्देश
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेलि
  • डेटा व्याख्या
  • खून के रिश्ते

UPSSSC Forest Guard Physical Standard Test

CategoriesUnreserved/SEBCST/SC
GenderMenWomenMenWomen
Height168 cm152 cm160 cm147 cm
Chest (Without Expansion)84 cmNot Applicable82 cmNot Applicable
Chest (With Expansion)91 cmNot Applicable87 cmNot Applicable
UPSSSC Forest Guard Syllabus 

जो भी उम्मदीवार Physical Standard Test पास कर लेंगे उनको Physical Efficiency Test के लिए बुलाया जाएगा।

Physical Efficiency Test में पुरुष उम्मीदवारों को 10 किलोग्राम वजन लेकर 4 घंटे के अंदर 25 km तक दौड़ना होगा। वही महिला उम्मदीवार के लिए समान समय और वजन के साथ सिर्फ 10 km तक दौड़ना होगा।

Conclusion

UPSSSC Forest Guard Syllabus और Exam Pattern के बारे में मैंने पूरी जानकारी दे दी है। Syllabus डाउनलोड करने के लिए ऊपर Download Button पर Click कर Download कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को Syllabus और Exam Pattern को लेकर अगर मन में कोई सवाल है तो वह Comment Section में पूछ सकते हैं।

Also Read: UPPSC Staff Nurse Previous Year Paper

FAQ

UPSSSC Forest Guard Exam में कौन-कौन विषय से प्रश्न पूछा जाता है?

UPSSSC Forest Guard Exam में Hindi Language and Essay writing, General Mental Ability, और General Knowledge विषय से प्रश्न पूछा जायेगा।

UPSSSC Forest Guard Exam कुल कितने अंक का होता है?

UPSSSC Forest Guard Exam कुल 200 अंक का होता है।

क्या UPSSSC Forest Guard Exam में Negative Marking भी है?

जी हाँ, अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो आपके 0.25 अंक काट लिए जायेंगे।

Leave a Comment