केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी PM-JAY) रविवार को लॉन्च कर दी गई.अब इससे देश के गरीब लोगों को भी बड़े अस्पतालों में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी. प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना भारत सरकार द्वारा पेश की गयी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है.
आयुष्मान भारत योजना में इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना को लॉन्च किया. 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से यह योजना पूरी तरह से काम करने लगेगी.
5 लाख हेल्थ बीमा वाली जन आरोग्य स्कीम का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा. शुरुआत में गरीब परिवारों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े:- Aadhaar Card में नाम, पता, जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए पड़ती है इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत, देखें पूरी लिस्ट
बाद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में निम्न मध्य वर्ग, मध्य वर्ग और ऊपरी मध्य वर्ग के लोगों को भी इस स्कीम के अन्तगर्त लाया जाएगा.
कौन ले सकता है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ?
- देश के 10.74 करोड़ परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकते है.
- इन परिवार की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों के तौर पर हुई है.
- आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है.
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
कौन-कौन सी बीमारियां है आयुष्मान भारत योजना में शामिल?
- आयुष्मान भारत योजना में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.
- मोदी केयर (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) में पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती हैं.
- किसी भी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है.
- किसी भी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर होते हैं.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे ले?
- स्वास्थ्य बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से में बिना पैसे दिए (कैशलेस) इलाज हो रहा है.
- योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए हैं.
- देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है.
- आयुष्मान भारत योजना के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित कर चुका है.
आयुष्मान भारत योजना से क्या होगा लाभ?
देश में हेल्थ स्कीम से वंचित तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना बहुत उपयोगी कदम साबित हो सकता है. सरकार का मानना है कि पांच लाख रुपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्या दूर करने में मदद मिल सकती है.
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. आप इसे facebook या twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करके और लोगो तक पहुंचाए। धन्यवाद !
ये भी पढ़े:-