क्या आप जानना चाहते हैं कि [Jio TV Par IPL Kaise Dekhe] जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें 2023, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप Jio TV Par IPL 2023 Live Kaise Dekh Sakte Hai?
जैसा कि सभी जानते हैं कि, IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) भारतीय क्रिकेट का एक सबसे टूर्नामेंट है। जो हर साल आयोजित किया जाता है। यह एक ऐसा मैच है, जिसे बच्चे हो या बड़े सब आनंद और खुशियों के साथ बड़े ही धैर्य से देखते है। लेकिन सब लोग इसे TV पर नहीं देख सकते, क्योंकि हो सकता है कि कोई बहार रहता हो या फिर कोई घर से दूर कहीं ओर हो,
उन्ही में से हमारे काफी सारे Jio यूजर्स भाईयों के मन आईपीएल 2023 को लेकर यह सवाल आ रहा है कि जिओ टीवी के किस चैनल पर आईपीएल आ रहा है?, जिओ टीवी पर आईपीएल मैच कैसे देखें? यदि आप भी उन्हीं में एक हो तो, यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं। यहां आपको नीचे संपूर्ण प्रोसेस बताया गया है कि आप जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देख सकते है?
जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें | Jio TV Par IPL Kaise Dekhe 2023
Table of Contents
शुरुआत में हममें से ज्यादातर लोग आईपीएल लाइव देखने के लिए टेलीविजन का ही सहारा लेते थे, लेकिन अब उन सभी लोगों के पास मोबाइल फोन है। जिसके माध्यम से वे कभी भी, कहीं भी, जब चाहे तब Google Play Store किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप को डाउनलोड करके Live Match देख सकते है। अगर आपके पास भी jio नेटवर्क है और आप आईपीएल लाइव देखना चाहते हैं तो, यह आपके लिए बहुत ही आसान है।
क्योंकि Jio TV अपने उपयोगकर्ताओं यह सुविधा देता है। आप My jio ऐप स्टोर पर जाकर इस App को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के IPL लाइव देख सकते हैं। यदि आपके पास jio नेटवर्क नहीं और आप किसी दूसरी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तब भी आप Jio TV पर आईपीएल 2023 लाइव देख है। तो चलिए आगे बढ़ते और जानते है कि जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें?
जिओ टीवी क्या है | Jio TV Kya Hai
जियो टीवी jio कंपनी द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग ऐप है। जहां उपयोगकर्ता फ्री में किसी भी टीवी शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते है। जियो टीवी पर आप मूवीज, लाइव क्रिकेट, टीवी सीरियल, न्यूज आदि विभिन्न शैलियों की सामग्री फ्री में देख सकते है। जियो टीवी पर कई प्रकार के अलग-अलग चैनल्स उपलब्ध है, जिनमें आप अपने पसंदीदा किसी भी चैनल पर लाइव टीवी शो देख सकते है।
इसके लिए आपको किसी प्रकार कोई सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि Jio TV App जिओ यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री हैं. यह अपने उपयोगकर्ताओं को लगभग 600 से भी ज्यादा चैनल एक्सेस करने की अनुमति देता है। जिसमें कलर्स सोनी, डीडी स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स, जी अनमोल और जी टीवी जैसे कई बड़े-बड़े चैनल्स मौजूद हैं। इनमें आप जब चाहे, तब अपने पसंदीदा टीवी शो लाइव टेलीकास्ट देख सकते है।
आईपीएल देखने के लिए jio जिओ टीवी डाउनलोड करें
यदि Jio TV Par IPL Match देखना चाहते हैं तो, सबसे आपको यह app अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा और इसके साथ ही आपको Hotstar भी डाउनलोड करना होगा, तभी आप यहां से लाइव आईपीएल देख सकते हैं। वैसे तो Jio TV को डाउनलोड करने के कई तरीके हैं। लेकिन इसे Google Play Store और My Jio Store पर डाउनलोड करना आसान है। Hotstar को भी आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करते हैं?
जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने Mobile पर Google Play Store Open कर लेना है, अब आपको ऊपर एक Search Box दिखाई देगा।
उसमें Jio TV App लिखकर सर्च कर लेना है, अब आपके सामने Jio TV का आफइसयल App आ जाऐगा उसे ओपन करें।
इसके बाद आपको Install नाम का बटन दिखाई देंगा, उस पर Click करें।
जैसे ही आप Install बटन पर Click करेगें तो, Jio TV App आपके मोबाईल पर Install होना शुरू हो जाऐगा।
आपको कुछ समय इंतजार करना होगा, इसके के बाद Jio TV App आपके मोबाईल में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाऐगी।
यदि आप जिओ टीवी ऐप को My Jio Store से डाउनलोड करना चाहते हैं तो,
सबसे पहले My Jio ऐप पर जाएं और इसमें अपने मोबाइल नंबर से Login कर ले।
इसके बाद आपको इसके होमपेज पर जाना और नीचे स्क्रॉल करना है।
उसके आपको एक बड़े से Box में Jio Store का ओप्शन दिखाई देंगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने जिओ के सभी एप्लीकेशन आ जाएंगे, उनमें आपको जिओ टीवी पर क्लिक करना है।
आप सीधे Google Play Store पर Redirect हो जायेगा, वहां से इसे डाउनलोड कर लेना है।
Jio TV Par IPL Kaise Dekhe | जिओ टीवी पर आईपीएल देखने का तरीका 2023
जैसा कि हमने यह तो जान लिया की जिओ टीवी क्या है? और जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करते हैं? लेकिन अब इस मैन मुद्दे पर आते हैं कि जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें? तो चलिए आगे बढ़ते और जानते की जिओ टीवी पर आईपीएल देखने का तरीक क्या है।
जिओ टीवी पर आईपीएल देखने का तरीका 2023
जियो टीवी Download करने के बाद, सबसे पहले आप Jio TV App को ओपन करें।
इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।
उसके बाद आपको Jio TV App के होम स्क्रीन पर बहुत सारी कैटेगिरी देखने को मिलेंगी।
आप SPORTS कैटेगिरी को सिलेक्ट करें, उसके बाद आपको आईपीएल लाइव का ओप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
यदि आपके मोबाईल पर IPL Live का ओप्शन नहीं आ रहा है, तो आप Jio TV पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports 1) सर्च करें।
उसके बाद आप इसे सर्च करके इस क्लिक करेंगे तो IPL 2023 Live Matches का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
जैसी ही आप Star Sports 1 चैनल पर आईपीएल चलाने के लिए क्लिक करेंगे, तो आप सीधे Hotstar पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
इस तरह आप जिओ टीवी की मदद से Hotstar पर आईपीएल 2023 लाइव देख सकते है।
जिओ टीवी के किस चैनल पर आईपीएल आ रहा है
आईपीएल 2023 का Live प्रसारण मुख्य रूप से Star Sports चैनल्स के पास है। क्योंकि Star Sports Chennal ने सन 2018 में 5 साल तक आईपीएल दिखाने के Right खरीदें थे, इसलिए जिओ टीवी पर आईपीएल 2023 Star Sports Chennal पर ही आएगा। Star Sports चैनल जिओ टीवी पर उपलब्ध है। यहां आप आईपीएल 2023 लाइव देख सकते है, बस इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाना है।
Jio TV Par IPL Kaise Dekhe FAQ –
क्या हम जिओ टीवी पर लाइव क्रिकेट देख सकते हैं?
हां, यदि आप किसी भी क्रिकेट मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां लाइव क्रिकेट देख सकते हैं
क्या जिओ टीवी में स्टार स्पोर्ट्स है?
हां जिओ टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल्स उपलब्ध है।
Read More:
Pikashow App में IPL Live कैसे देखें पिकासो एप्प डाउनलोड फ्री लाइव क्रिकेट 2023
आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा | आई पी एल 2023 के लिए लाइव स्ट्रीमिंग चैनल
//
click here to download movie: – click here